Loksabha Election 2024 के पूर्व चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाया, पश्चिम बंगाल के DGP को भी छुट्टी दी

Loksabha Election 2024 के पूर्व भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने आगामी लोकसभा चुनाव के पूर्व उत्तर प्रदेश और बिहार सहित 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाया, साथ ही पश्चिम बंगाल के डायरेक्टर जनरल ऑफ पोलिस (DGP) को भी हटाया गया है। यह कदम 19 अप्रैल को शुरू होने जा रहे लोकसभा चुनाव के आगामी महीने में लिया गया है।

Loksabha Election 2024 के पूर्व चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाया, पश्चिम बंगाल के DGP को भी छुट्टी दी


निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव की खातिर, चुनाव आयोग ने कदम उठाया है। ECI ने गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, और उत्तराखंड में गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही, मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में प्राथमिक सचिव (गृह) को भी नियुक्ति से मुक्त कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (DGP) को हटाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की है। लोकसभा चुनाव की तारीखों के घोषणा के साथ ही, चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया की निगरानी को सख्ती से किया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने